बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह कोहरे के कारण छह ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दस लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के बूंदा जिला निवासी धर्मराज पुत्र रामकुमार गाजियाबाद से ट्रक लेकर राजस्थान जा रहा था। यहां खेकड़ा क्षेत्र के बड़ागांव के समीप ईस्टर्न पेरिफेरल वे पर उसका ट्रक खराब हो गया। चालक अपने ट्रक को ठीक करने लगा कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के बूंदा जिला निवासी धर्मराज पुत्र रामकुमार गाजियाबाद से ट्रक लेकर राजस्थान जा रहा था। यहां खेकड़ा क्षेत्र के बड़ागांव के समीप ईस्टर्न पेरिफेरल वे पर उसका ट्रक खराब हो गया। चालक अपने ट्रक को ठीक करने लगा कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।