हैदराबाद एनकाउंटर: मानवाधिकार आयोग ने शुरू की जांच, अस्पताल का भी किया दौरा
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर की जांच शुरू कर दी है। एनएचआरसी की टीम शनिवार को हैदराबाद पहुंची और मौके पर जाकर पड़ताल की। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने महबूबनगर के सरकारी अस्पताल का दौरा भी किया, जहां आरोपियों के शवों को रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि एनएचआरसी की टीम शहर के बाहरी इलाके में स्थित टोल प्लाजा का भी दौरा करेगी, जहां महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था।

इससे पहले, आयोग ने एनकाउंटर का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को जांच के आदेश दिए थे। आयोग ने कहा था कि एनकाउंटर चिंता का विषय है और इसकी सावधानीपूर्वक जांच किए जाने की जरूरत है।
 

आरोपियों पर पुलिस पर हमला करने का केस


इस बीच, पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला दर्ज किया है। चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश), धारा 176 और भारतीय शस्त्र कानून की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर गई टीम के प्रभारी की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को केस दर्ज किया गया।